एसपी के निर्देश पर शराब भट्टी पर पुलिसिया दबिश, तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद , संतोष थापा के करीबी कुख्यात छोटू राम करता है भट्टी के शराब को छोटे छोटे ठेके तक पहुंचने का काम…

0
Advertisements

आदित्यपुर। आदित्यपुर पुलिस ने एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर बीती रात अवैध देसी शराब भट्टी पर दबिश देकर दो शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तमडीह निवासी किशोर कर्मकार, सीनी निवासी जाहु सिंह तथा पुरुलिया का रहनेवाला गुरूपदो सिंह सरदार शामिल है।  यह भट्टी कुख्यात शिबू मंडल का है। जेल से छूटने के बाद पुनः यहां शराब भट्टी शुरू किया था। पुलिस ने मामले में कांड संख्या 334/24 के तहत केस दर्ज कर तीनो को जेल भेज कर जांच शुरू कर दिया है।  बता दे की नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ  छापेमारी एवं कारोबारीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा अलग-अलग टीम गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे बीती रात एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सापड़ा में छापेमारी कर शिवा मंडल के द्वारा बड़े पैमाने पर संचालित किये जा रहे अवैध देशी महुआ शराब भट्टी का संचालन करते समय छापेमारी के दौरान शराब भट्ठी को धवस्त करते हुए दस हजार लीटर अवैध जावा-महुआ, नौसादर, ड्रम, तसला को निर्माण स्थल पर ही विनष्ट करते हुए लगभग- 500 (पाँच सौ) लीटर तैयार महुआ शराब को जप्त किया गया है। मौके से अवैध देशी शराब निर्माण कर रहे कुल तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है बाकी अंधेरों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। पुलिस लगभग 5 सौ लीटर अवैध देशी महुआ शराब, एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह,  एसआई रंजीत कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह,  चंचल कुमार, बिनोद टुडू, विपुल कुमार, जावेद इकबाल, रघुनाथ बिरुआ, सुरेश राम, धीरंजन कुमार आदि शामिल थे।

कुख्यात छोटू राम बना था डिस्ट्रीब्यूटर, सभी जगह शराब भेजने का जिम्मा

कुख्यात संतोष थापा का मुख्य शूटर छोटू राम इन दोनो शिबू मंडल के भट्टी से शराब उठाकर शराब के ठेके में पहुंचने का काम करता था। ठेके से पैसे वसूलने के साथ साथ इस अवैध कारोबार में माफिया को गुंडागर्दी सपोर्ट छोटू राम दिया करता था। हाल में ही एक नया स्कार्पियो खरीदकर उसी में अपने गुर्गों के साथ हर भट्टी से पैसे तसिलना, संतोष थापा  के सरकारी जमीन के कारोबार कारोबार, लॉटरी आदि के धंधे में लिप्त है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!