सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत खेला गया पुलिस – पब्लिक फैंसी क्रिकेट मैच,पुलिस की टीम 17 रन से मैच जीता

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- सड़क सुरक्षा सप्ताह के बैनर तले गुरुवार को राजपुर प्रखंड के शौणडीक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर पुलिस पब्लिक फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया । जिसमें पुलिस की टीम ने पब्लिक टीम को 17 रनों से हरा कर जीत अपने नाम कर लिया । टास जीत पुलिस टीम ने बल्लेबाजी शुरु किया । जो निर्धारित ओवर में 138 रन का लक्ष्य पब्लिक टीम को दे दी । पब्लिक टीम के खेलाडी चार ओवर तक तों ठीक-ठाक खेले लेकिन उसके बाद इनके खेल का प्रदर्शन कमजोर होने लगी । जिसके चलते पब्लिक टीम अपने निर्धारित ओवर में महज़ 121 रन बना आल आउट हो गए । जिसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा पुलिस टीम 17 रन से बिजेता घोषित कर दिया गया । अम्पायरिंग जाकिर उर्फ गोल्डेन तथा कॉमेंट्री की भूमिका सोलडेन ने बखुबी निभा दर्शकों की खुब तालियां बटोरी । खेल का उद्घाटन समाजसेवी सतीश कुमार सिंह व अभिषेक तिवारी व राजद नेता सुमेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । मैन ऑफ द मैच थाना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पब्लिक टीम के खेलाडी सोनु कुमार को दिया गया । मैच में पुअनि नवल किशोर रजक , सरजू प्रसाद , राम किशोर, थाना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार व पुलिस जवान तो पब्लिक टीम में सुमेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, अरूण कुमार सहित अन्य ने शामिल थे ।

Advertisements

You may have missed