पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी के घर चिपकाया इस्तिहार

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- पूर्व हत्या मामले मे फरार चल रहे आरोपी के घर यूपी पुलिस ने परसथूआ ओपी के सानिध्य मे आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाया है। परसथुआ ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि यूपी के चुनार में रोहतास जिले के तीन युवकों को जान से मार कर रोड किनारे फेंक दिया गया था। मृतक के परिजनों ने अपने रिश्तेदार के साथ अन्य लोगों पर मुकदमा दायर किया था। जिसमे चार संलिप्त आरोपियों को प्रशासन ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसी केस मे फरार चल रहे आरोपी के घर यूपी पुलिस के साथ परसथुआ ओपी प्रभारी ने इस्तीहार चिपका दिया है। उन्होंने कहा कि वारंटी मंटू कुमार पिता विजय नारायण राय ग्राम सैलाश के निवासी है। प्रशासन ने उनके परिजनों से कहा कि फरार चल रहे अभियुक्त इस महीने तक न्यायालय में अपना आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा न्यायालय के आदेश पर उनके चल व अचल संपत्ति को कुर्की की करवाई की जाएगी।

Advertisements

You may have missed