पांचवें चरण के चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 अक्टूबर को होने वाले बिक्रमगंज प्रखंड में पांचवें चरण के चुनाव को लेकर एसडीपीओ शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च । इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रखंड में 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बिक्रमगंज प्रखंड के पंचायत खैरा भूधर , मानपुर , मानी , घोसियां कला सहित अन्य पंचायतों में पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया । एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि चुनाव के दिन प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल को चुस्त दुरुस्त रखने की बातें कही । साथ ही उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब निर्भीक होकर मतदान के दिन संबंधित बूथों पर ससमय जाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग करें । मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार , थानाध्यक्ष मनोज कुमार , स्थानीय पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed