जुगसलाई के निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से चोरी की छड़ के साथ पुलिस ने एक को दबोचा
Advertisements
जमशेदपुर:- जुगसलाई में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज से छड़ की चोरी होने से परेशान उसके ठेकेदार ने जुगसलाई थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत की थी. शिकायत मिलने पर ही जुगसलाई पुलिस ने अपने मुखबिरों को इसके पीछे लगाया गया था. इस दौरान पुलिस को कल सफलता भी हाथ लग गयी. चोरी की घटना को दिन के एक बजे के आस-पास ही अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मो. सिराज उर्फ बबलु जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है. घटना के संबंध में जुगसलाई थाना के एसआई ऋषिकेश कुमार सिंह के बयान पर आरोपी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
Advertisements