साइबर ठगी में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

0
Advertisements

जमशेदपुर। साइबर ठगों ने मानगो के दो लोगों से दो लाख की ठगी करने के संदेह में दो लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों बिष्टूपुर के निवासी है। कॉल डिटेल और खातों में रुपयों के ट्रांसफर किए जाने के संदेह में इन लोगों को पकड़ा गया है।

Advertisements

यह है मामला

मानगो और उलीडीह थानों में एक ही दिन में साइबर ठगी के दो केस दर्ज किए गए। मानगो पोस्टऑफिस रोड के चटाई कुली निवासी संदीप कुमार को अचानक मैसेज आया कि उनके खाते से 1.30 लाख रुपये निकल गए। जब वे बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते से एक लैपटॉप की खरीदारी की गई है। इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें उनके खाते से रुपये निकालकर दूसरे खाते में भेजा गया है और दूसरे के खाते से पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए लैपटॉप खरीदा गया। इधर, उलीडीह राजीव पथ की शिक्षिका मीना कुमारी को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है। उनके खाते से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। मीना कुमारी को पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज आया था। वह मैसेज साइबर ठगों का था, जिसके झांसे में वह आ गईं। ठगों ने उनका खाता नम्बर हासिल कर लिया और उससे पैसे उड़ा लिए। इन दोनेां मामलों के अनुसंधान के क्रम में ही पता चला कि इनमें एक खाते का इस्तेमाल किया गया। उसी के आधार पर साइबर पुलिस व टेक्निकल टीम के साथ जांच की जा रही है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed