तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  पुलिस ने अलग-अलग जगहों से विभिन्न मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोरौना निवासी जाबिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में पत्नी के साथ प्रताड़ित करने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज था । तो वहीं दूसरी ओर गोसाई मोहल्ला से पुलिस ने चोरी मामले में अनिल पासवान को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । तो वही दूसरी ओर काराकाट पुलिस ने भी कुशी निवासी भरथ पासवान को गिरफ्तार कर लिया । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत वारंट था । उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त से उक्त आरोपी काफी लंबे दिनों से फरार चल रहा था । जिसको गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed