हल्दीपोखर में चोरी की बाईक बिक्री करने आया आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisements

Advertisements

पोटका। जमशेदपुर से बाईक चोरी कर हल्दीपोखर बिक्री करने पहुंचे बाईक चोरी को कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने पकड़ा। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पल्सर बाईक चोरी कर बिहार राज्य के जिला व थाना अरवल गांव तड़ीपार के मूल निवासी वर्तमान पता जमशेदपुर ओलीडीह के सागीर अहमद द्वारा सोमवार को पल्सर बाईक चोरी कर हल्कोदीपोखर बिक्री करने पहुंचा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली। गुप्त सूचना पाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सागीर बाईक के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। सागीर के विरुद्ध कोवाली थाना कांड संख्या 28/24 दिनांक 29.04.24 धारा -414/465/467/471 भादवि के अभियुक्त सागीर अहमद पल्सर मोटरसाइकिल चोरी मे जेल भेज दिया गया
Advertisements

