सिदगोड़ा में छापेमारी कर बालू लदे 407 के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : सिदगोड़ा में अवैध रूप से बालू की ढुलायी की जानकारी मिलने पर खान निरीक्षक ने सिदगोड़ा पुलिस टीम के साथ बुधवार को बागुनहातु शौचालय के पास छापेमारी कर नीमभट्ठा डोंगा घाट से 407 के साथ एक को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के क्रम में खुद को बागुननगर डी ब्लॉक रोड नंबर 5 निवासी मनोज कुमार मोहंती बताया.

Advertisements
Advertisements

2005 में भी गया था जेल

आरोपी मनोज मोहंती के बारे में पुलिस का कहना है कि उसे 2005 में भी जेल भेजा गया था. छापेमारी टीम में खान निरीक्षक के अलावा सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआइ जयराज कुमार सोनी, रविरंजन कुमार, ललित खलखो, हवलदार जितेंद्र पासवान, आरक्षी नरेंद्र टुडू, गृहचालक सुनील पांडेय आदि शामिल थे.

See also  जलापूर्ति योजना कार्य की धीमी गति पर भड़के सुबोध झा, बड़ौदा घाट का किया निरीक्षण...

Thanks for your Feedback!

You may have missed