सिदगोड़ा में छापेमारी कर बालू लदे 407 के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : सिदगोड़ा में अवैध रूप से बालू की ढुलायी की जानकारी मिलने पर खान निरीक्षक ने सिदगोड़ा पुलिस टीम के साथ बुधवार को बागुनहातु शौचालय के पास छापेमारी कर नीमभट्ठा डोंगा घाट से 407 के साथ एक को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के क्रम में खुद को बागुननगर डी ब्लॉक रोड नंबर 5 निवासी मनोज कुमार मोहंती बताया.
Advertisements

2005 में भी गया था जेल
आरोपी मनोज मोहंती के बारे में पुलिस का कहना है कि उसे 2005 में भी जेल भेजा गया था. छापेमारी टीम में खान निरीक्षक के अलावा सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआइ जयराज कुमार सोनी, रविरंजन कुमार, ललित खलखो, हवलदार जितेंद्र पासवान, आरक्षी नरेंद्र टुडू, गृहचालक सुनील पांडेय आदि शामिल थे.
