पुलिस ने एक देसी कट्टा साथ पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ टोला गांव में विगत दिनों पूर्व से ही पुरानी रंजिश को लेकर विकेश पांडेय उर्फ बाजारु पांडेय और संजय पांडेय के बीच आपसी मतभेद चल रहा था । विगत दिनों पूर्व संजय पांडेय के घर शादी समारोह आयोजित होने वाला था । उसी दौरान विकेश पांडेय उर्फ बाजारु पांडेय के द्वारा देसी कट्टा से फायरिंग किया गया । जिसमें किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है । विपक्षी पार्टी ने इस घटना के दौरान वीडियो बनाकर स्थानीय पुलिस के मोबाइल पर मैसेज को भेज दिया । जिस घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद अपने टीम साथ घटनास्थल पहुंच जायजा लेते हुए इस मामले में आरोपी विकेश पांडेय उर्फ बाजारु पांडेय के साथ पिता अरुण पांडेय को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी अरुण पांडेय के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया । उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed