गढ़हाबासा निवासी विष्णु को खोजने में सहयोग करे पुलिस प्रशासन- दिनेश कुमार

Advertisements
Advertisements

गढ़हाबासा:- गोलमुरी निवासी विष्णु, 60 वर्ष दिनांक 25 फरवरी सुबह 7 बजे से घर से काम के लिए निकले और आज तक घर नहीं लौटे है जिसको लेकर परिवार के लोग काफी चिंतित है, बेटा अभिजीत कुमार के द्वारा 26 फरवरी को गोलमुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन आज तक कुछ पता नहीं चल पाया आज परिवार के लोग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार से मिलकर अपनी बात को रखें और उन्हें खोजने में सहयोग मांगा, दिनेश कुमार ने गोलमुरी थाना प्रभारी और सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता से बात कर जल्द से जल्द पता लगाने का आग्रह किया, बेटा अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह कार्य के लिए निकलते थे और शाम होते होते घर वापस आ जाते थे, किसी से ज्यादा दोस्ती भी नही थी और ना ही फालतू इधर उधर घूमने का शौक था लेकिन अचानक उनका गायब हो जाना समझ से परे है, बेटा अभिजीत कुमार ने कहां की किसी को कोई जानकारी मिलने पर मकान नं 584, लाइन नं 5, गढ़हाबासा आवास पे जानकारी दे या मोबाइल संख्या 8340218160 पे सूचना दे,विष्णु की पत्नी किरण देवी लगातार विलख विलख कर रो रही है और बार बार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और गोलमुरी थाना प्रभारी से गुहार लगा रही है।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाला रैकेट बेनकाब, साइबर कैफे पर एसडीओ की छापेमारी...

You may have missed