राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता को लेकर लिया गया शपथ

0
Advertisements

जमशेदपुर: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देशभर के सभी कार्यालयों में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में जमशेदपुर कार्यालय में स्वच्छता को लेकर शपथ लिया गया। इस दौरान यह शपथ लिया गया कि हम वर्षभर में 100 घंटे और सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता के लिए योगदान देंगे और दूसरों से इसके लिए निवेदन भी करेंगे। यह कार्यक्रम देश भर में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के उसके अंतर्गत सभी कार्यालयों में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किया जाना है। बर्मामाइंस स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में वरीय सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख अमिता रोज तिरकी ने सभी को स्वच्छता का शपथ दिलाया। इस दौरान वरीय सांख्यिकी अधिकारी आमोद विवेक, बी॰के॰ गुप्ता, सदानंद बरनवाल, कनीय सांख्यिकी अधिकारी अंबिका कुमार, धनंजय कुमार, विपिन कुमार चौरसिया, एवं संदीप कुमार, प्रेम कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, निधि कुमारी, अंजलि कुमारी, अनोखा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

Thanks for your Feedback!

You may have missed