साकची मॉडर्न स्कूल में धरती दिवस पर किया गया पौधरोपण

Advertisements


जमशेदपुर:- धरती बचाओ दिवस पर गुरुद्वारा कमेटी साकची की ओर से संचालित मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को नो प्लास्टिक का संदेश दिया. मौके पर सुबह के समय बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली और गुरुनानक नगर, गुरुद्वारा बस्ती समेत कई क्षेत्रों से होकर गुजरी और लोगों को नो प्लास्टिक का संदेश दिया. साथ ही कूड़ा करकट के रीसाइक्लिंग पुनर्चक्रण का लाभ उठाने की अपील की. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के समक्ष नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जलवायु परिवर्तन व अन्य परिस्थितियों को सामने रखा.
आधे घंटे के लिये बंद रखा पंखा
विद्यालय परिसर में कार्यकारी प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव दलवीर सिंह, उपाध्यक्ष हरभजन सिंह पप्पू, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, गुरु नानक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह, स्कूल की प्रिंसिपल टी शिवा कुमारी ने पौधारोपण किया. मौके पर प्रधान ने कहा कि बच्चों का संदेश वास्तव में बड़ों के लिए भी अनुकरणीय है. हमें प्लास्टिक के उपयोग से बचना है. साधनों का पुनरचक्रीय उपयोग करना है. ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का प्रयोग करना है. वही ऊर्जा खपत कमी के लिए आधा घंटा के लिए पंखा भी बंद किया गया था. आयोजन को सफल बनाने में टीचर एकता नायक, अरुण कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : डीआरएम ने सोमवार की आदित्यपुर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, सुस्त चल रही निर्माण कार्य पर लगाई फटकार

You may have missed