कपाली मण्डल में किया गया पौधारोपण

Advertisements

सरायकेला :–  अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी के दिशा-निर्देश अनुसार आज कपाली मंडल अंतर्गत होटल मॉरीन शिव मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।

Advertisements

साथ ही जिला अध्यक्ष संजीव रंजन उर्फ छोटु पासवान सभी जिला का पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता से निवेदन किया कि अपने-अपने निवास स्थान पर 5 पौधा लगाने का आग्रह किया।एवं अपने क्षेत्र की जनता से भी पौधा लगाने की कार्यकर्ताओं कहना का आग्रह किया।

इस क्रम में मुख्य रूप से-जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबू दास,अजय पासवान,महामंत्री गणेश कालिन्दी, मोहन मुखी,जिला मंत्री बिमल मुखी,मीडिया प्रभारी प्रदीप कालिन्दी,बिजय दास,आनंद प्रसाद,एवं मोर्चा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

You may have missed