फिजिक्स वाला एक बार फिर सुर्खियों में… लाइव क्लास में स्टूडेंट ने टीचर को चप्पल से धुना
Advertisements
Desk : बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिजिक्स टीचर की पिटाई का वीडियो, इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक स्टूडेंट क्लास अटेंड करने के बीच से उठकर अपने शिक्षक की धुनाई कर रहा है. इस वीडियो की वायरल होने की सिर्फ एक ही वजह हैं- क्योंकि ये मारपीट लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई, जिस कारण कई बच्चों ने इसे रिकॉर्ड किया. कहा जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे लाइव स्ट्रीम के जरिए पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने रिकॉर्ड किया है. सबने उस लड़ाई को सामने से देखा.
ट्विटर पर वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टीचर क्लास में बेहद शांति से पढ़ा रहे हैं. तभी अचानक से एक स्टूडेंट अपने टीचर हमला ला कर देता है. देखते ही देखते वह टीचर को चप्पलों और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटना शुरू कर देता है. इस लड़ाई के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर घर के कलेश नाम के पेज से शेयर किया गया है. अपलोड होने के बाद से इसे 723K से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें दोनों एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे है.
https://x.com/gharkekalesh/status/1709931787647152519?s=20