पीपुल प्रीमियर लीग को मिला भारतीय स्पिनर शाहबाज नदीम का साथ, लोगों से रक्तदान की अपील
जमशेदपुर:- कोरोना महामारी के दौरान कोविड सहित अन्य रोगियों को ब्लड, प्लेटेट्स एवं प्लाज़्मा की किल्लत से बचाने के लिए फटाफट क्रिकेट की चर्चित लीग आईपीएल के तर्ज पर जमशेदपुर में चल रही पीपुल प्रीमियर लीग (PPL) को लगातार लोगों का साथ मिल रहा है। महामारी में लॉकडाउन की सख्ती और कोविड संक्रमण के भय के बीच भी जमशेदपुर में लोग बढ़चढ़कर रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। जमशेदपुर ब्लड बैंक में चल रहे उक्त लीग के समर्थन में तूफ़ानी भारतीय बल्लेबाज सौरव तिवारी के अलावे आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के युवा स्टार बल्लेबाज विराट सिंह का समर्थन पहले ही मिल चुका है। जमशेदपुर निवासी उक्त दोनों ही स्टाइलिश क्रिकेटरों ने रक्तदान को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित इस लीग का न केवल समर्थन किया है बल्कि ख़ुद ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया था। पीपीएल के मानवीय उद्देश्यों के समर्थन में शुक्रवार को एक और स्टार भारतीय स्पिन गेंदबाज का नाम जुड़ गया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सधी हुई स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके धनबाद के रहने वाले युवा क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने पीपुल प्लाज़्मा लीग की समय की माँग बताते हुए लोगों से इस सार्थक उद्देश्य से जुड़ने का आह्वान किया। क्रिकेटर सौरव तिवारी, विराट सिंह के बाद शाहबाज नदीम ने PPL को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वीडियो अपील भी जारी किया है। नदीम का कहना है कि देश कोरोना से निर्णायक संघर्ष कर रहा है। ऐसे हालात में मरीजों को बेहद कठिनाईयां हो रही है। रक्त, प्लेटलेट्स की किल्लत ना हो इसके लिए आमजनों को भी जागरूक होकर आगे आना होगा। उन्होंने जमशेदपुर ब्लड बैंक में नम्या फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे पीपुल प्रीमियर लीग का समर्थन करते हुए इसे जनभागीदारी से भव्य बनाने का आग्रह जमशेदपुर की जनता से किया है। भारतीय गेंदबाज शाहबाज नदीम का कहना है कि सारी मैच क्रिकेट के मैदान पर नहीं जीती जाती, कुछ मैच ब्लड बैंक में खेलकर किसी की जीवन बचाने में उयोगी साबित होगी। विदित हो कि झारखंड के युवा स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड में हैं। वहीं झारखंड की ओर से फ़िलहाल एकमात्र टेस्ट खिलाड़ी हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी झारखंड के लाल नदीम के नाम दर्ज़ है। इधर शुक्रवार को आदित्यपुर सीएमकेएस और घाटशिला वॉरियर्स के मध्य की मैच अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी। शनिवार को परसुडीह थ्रीS और यंग इंडियंस टीम के बीच पीपीएल का लीग मुलाबला खेला जाएगा।