मुसाबनी टाउनशिप के लोग दूषित पानी पीने को है मजबूर.

Advertisements
Advertisements

मुसाबनी :- एचसीएल कंपनी ने टाउनशिप में रहने वाले मजदूरों एवं अधिकारियों के घरों एवं आवासों में जलापूर्ति के लिए इस तालाब का निर्माण कराया था, इस तालाब में स्वर्ण रेखा नदी के पंपू घाट से जल संग्रहित किया जाता है। कंपनी तालाब में प्रतिदिन 5 लाख गैलन पानी की होती है, आपूर्ति नागरिक सुविधा समिति नामक संस्था के देखरेख में वर्तमान पानी सप्लाई की जाती है । लेकिन कुछ वर्षों से इसमें फिल्टर बेड, ब्लीचिंग पाउडर एवं एलम भी नदारद है। तालाब में स्नान के साथ-साथ मल- मूत्र भी त्याग रहे हैं आस -पास के लोग, चारदीवारी टूटा हुआ है यह तालाब लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, इस तालाब से करीब 25 तीस हजार की आबादी को जलापूर्ति की जाती है, 35 वर्ष पूर्व इस तालाब की संपूर्ण सफाई हुई थी अब इसमें घास फूस कमल का फूल एवं पौधे उग गया है, तालाब की सफाई एवं फिल्टर के लिए जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे हैं दिलचस्पी, इस कारण मुसाबनी टाउनशिप के लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है।

Advertisements
See also  JSCA B डिवीजन क्रिकेट लीग: श्रेय कुमार मंडल की शानदार पारी से फ्रेंड्स एकादश की जीत...

You may have missed