बाबर खान जैसे लोग विवादित संगठन के निर्माता है जो शहर को अशान्त करते रहता है – बलबीर मण्डल

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष बलबीर मण्डल ने बाबर खान के उस बयान पर कड़ी प्रतिकिया दे कहा हिन्दू संगठन विवादित नही है और नाही कोई विवादित व्यक्ति है जबकि बाबर नामक व्यक्ति ही विवादित संगठन के निर्माता है जिनके विचार इस देश के संविधान और कानून से ऊपर समझने लगा है इसके जैसे लोग जिला प्रशासन को हमेशा टेढ़ी आंख दिखा शहर में शांति व्यवस्था पर गन्दी नजर रख अशान्त करने का कुंठित प्रयास करते आये और वो भी वैसे समय मे जब शहर में धार्मिक माहौल कायम रहता है हिन्दुओ के महापर्व की शुरुआत होती है लेकिन कभी सफल नहीं हो पाते ,श्री मण्डल ने कहा कि झामुमो नेता बाबर खान जैसे लोग कभी प्रशासन को सहयोग किया ही नही बल्कि सदैव लव जिहाद को बढ़ावा दिया है मॉब लीचिंग जैसे मामलों के मास्टर माइंड रहा है लोकतंत्र के पर्व को भी अस्त व्यस्त करने का कार्य किया हैं ऐसे व्यक्ति समाज के लिये खतरा है,और जिन्हें यहां के प्रशासन पर भरोषा नही वैसे लोग तालिबान चले जाएं वहां पर अमन चैन से रहने मिलेगा , बाबर समर्थक लोग शहर को अशान्त करने का प्रयास कर रहे है और जिला प्रशासन हमेशा खुली छूट दे वैसे व्यक्तियों के मनोबल बढ़ा मूक दर्शक बनी हुई है, जिला प्रशासन को सोचनी चाहिए कि अब हिन्दुओ का पावन पर्व का महीना शुरू होने वाला है जहां से महा पर्व होगी और इस पावन पर्व में विघ्न डालने की मंशा ले राक्षसी प्रविर्ती के रूप में इस शहर के अमन और शांति को छिनने का प्रयास कर रहा है ,झारखण्ड सरकार समेत इस जिले के जिला प्रशासन बाबर जैसे लोगो को पुराने रिकार्ड खंगालिए दूध के दूध और पानी के पानी साफ हो जायेगा,अन्यथा धार्मिक भावनाओं से खिलबाड़ करने की इजाजत जिला प्रशासन दे . हमलोग नही दे सकते ../और ऐसे ऐसे बाबर के लिये स्वयम माकूल जबाब देने को सक्षम है

Advertisements

You may have missed