पीपुल प्रीमियर लीग के चौथे दिन गोलमुरी किंग्स और स्टील सिटी वॉरियर्स में भिड़ंत, लगे 33 चौके

Advertisements
Advertisements

◆ सरप्राइज गेस्ट के रूप में पहुँचकर भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने बढ़ाया रक्तदाताओं का मनोबल
◆ मानवता और सेवा भावना की अप्रतिम उदाहरण है पीपीएल का आयोजन : सौरव तिवारी
◆ कोविड को हराना है तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सिन जरूर लें : क्रिकेटर सौरव तिवारी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  नम्या फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर ब्लड बैंक में चल रही पीपुल प्रीमियर लीग (PPL) में चौथे दिन कुल 33 चौके लगे। उक्त मैच में जेएसआर किंग्स गोलमुरी और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी वॉरियर्स की टीमों में रोचक मुकाबला हुआ। मैच में गोलमुरी किंग्स के कप्तान जयदीप मुखर्जी की अगुवाई में टीम ने 12 यूनिट रक्त संग्रहित कराया। इससे टीम ने 12 चौकों की मदद से 48 रन का स्कोर प्राप्त किया। वहीं जवाब में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी वॉरियर्स की टीम ने ताबड़तोड़ 21 यूनिट रक्त संग्रहित कराकर 84 रन बटोर लिया। उक्त मैच में बतौर सरप्राइज गेस्ट पहुँचकर भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और पीपुल प्रीमियर लीग के आयोजन को अनुकर्णीय बताया। भारतीय क्रिकेट टीम सहित आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक बल्लेबाज सौरव तिवारी ने मीडिया को संबोधित करने के क्रम में बताया कि जरूरी नहीं कि हर मैच क्रिकेट के मैदान पर खेली जाये, पीपीएल जैसे टूर्नामेंट की सार्थकता इसी में है कि ये आयोजन मानवता और सेवा भावना की अप्रतिम उदाहरण है। भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन भी किया। उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से आह्वान किया कि यदि आप तंदरुस्त हैं तो वैक्सिनेशन से पूर्व अवश्य ही रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद को समय पर मदद मिल सके। इस दौरान अचानक जब क्रिकेटर सौरव तिवारी जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचें तो वहाँ मौजूद लोगों में सेल्फ़ी लेने और साथ मे तस्वीर लेने की होड़ मच गई। उन्होंने सबके स्नेह का आदर करते हुए सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखकर एक एक कर फ़ोटो लेने दिया। ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सौरव तिवारी संग सेल्फ़ी लेने की इच्छा जताई तो युवा बल्लेबाज ने मुस्कुराते हुए उनके आग्रह का सम्मान रखा। उन्होंने कहा कि उस चुनौतीपूर्ण समय में स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना योद्धा हैं। इससे पूर्व दोपहर लगभग 2 बजे क्रिकेटर सौरव तिवारी स्वयं अपनी कार चलाकर ब्लड बैंक पहुंचें। यहाँ नम्या फाउंडेशन की ओर से शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। सौरव तिवारी ने पीपीएल के आयोजन सम्बंधित जानकारी भी लिया और एक एक कर रक्तदाताओं से भी मिलें। इस दौरान नम्या फाउंडेशन की ओर से निधि केडिया, अंकित आनंद, पूर्णेन्दु शेखर पात्रा, निखिल शारदा, चंचल भाटिया, इंदरजीत सिंह के अलावे पीपीएल के विभिन्न टीमों से राहुल तिवारी, गौरव कुशवाहा, हृतिक चौबे, जयदीप मुखर्जी, सुमित देबुका, आनंद अग्रवाल, मोहित मूनका सहित अन्य मौजूद थें। बुधवार को हुए मुकाबले में आनंद अग्रवाल की कप्तानी में स्टील सिटी वॉरियर्स ने बड़े अंतर से लीड प्राप्त कर ली है। गुरुवार को टेल्को रेड पैंथर्स की टीम और जुगसलाई मास्क की टीमें आमने सामने होंगी।

See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

◆ अबतक के मैचों के अनुसार स्कोर बोर्ड :-

1) मानगो टाइगर्स – 132 रन
2) स्टील सिटी वॉरियर्स – 102 रन
3) जमशेदपुर किंग्स गोलमुरी – 60 रन
4) सोनारी वॉरियर्स – 54 रन
5) जुगसलाई मास्क – 40 रन
6) टेल्को रेड पैंथर्स – 36 रन
7) एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स – 20 रन
8) बिष्टुपुर रोट्रैक्ट वॉरियर्स – 16 रन
9) परसुडीह 3S – 10 रन
10) माँ रंकिनी कोविड केयर – 04 रन
11) सीएमकेएस आदित्यपुर – 00

You may have missed