जमशेदपुर के इस 95 साल के बुजुर्ग के मौत से लोगों में दुःख , देखिए एक्सरसाइज़ करते उनका आखिरी विडियों …

Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान अपने ठहाके और अपनी मस्ती से सबको मोहित कर देने वाले सरदार अवतार सिंह का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. वे बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा इलाके में रहते थे. 95 साल की उम्र में वे लगातार मॉर्निंग वॉक करते थे. छह माह पहले भी वे अपने पोता के बच्चे के जन्म होने पर मिठाई लोगों को बांट चुके थे. भरा पूरा परिवार वे छोड़ गये है. परिवार से ज्यादा वे समाज में अपनी हंसी और अपने जिंदादिली के लिए जाने जाते थे. उनके निधन पर हर कोई शोकाकुल है. उनकी मौत पर मॉर्निंग वॉकर्स ने शोक जताया है जबकि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शोक जताया है. 95 साल की उम्र में भी उनकी मौत पर हर कोई शोकसंतप्त है क्योंकि उनके जैसा जिंदादिल इंसान और शारीरिक तौर पर फिट आदमी शायद ही कभी कोई होगा.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

You may have missed