नाभकीय उर्जा का शांतिपूर्ण सदुपयोग सतत विकास के लिए हित में : डॉ.एस के कुलकर्णी

0
Advertisements


जमशेदपुर : बीते 2 दिसंबर को रसायन शास्त्र विभाग जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज और इंडियन एसोसिएशन फॉर रेडियेशन प्रोटेक्शन ने साथ मिलकर महाविद्वयालय के प्राचार्य सह कार्यक्रम के संरक्षक डा अमर सिंह के उत्साहवर्धन से आयोजनकर्ता सह विभागध्यक्ष रसायनशास्त्र डा गजेंद्र कुमार सिंह एवं विभागीय सहकर्मी द्वारा प्राकृतिक विकरण एवं परमाणु उर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य वक्ता भाभा एटोमिक रिर्सच सेंटर के विख्यात वैज्ञानिक डा एम एस कुलकर्णी और डा एस के झा, ने उपकरणों के सहारें विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। प्रथम वक्ता डा एम एस कुलकर्णी के अनुसार नाभकीय उर्जा प्रतिवर्ष सबसे कम ग्रीन हाउस गैसेज उत्सर्जित करता है और यह हमारे उच्च गुणवत्तापुर्ण जीवन में काफी सहायक है,जबकि द्धितीय प्रख्यात वक्ता डा एस के झा ने सतत् विकास के यात्रा में प्रकृति को साथ लेकर आगे बढने की सलाह दी,और साथ ही गामा – रेडिऐशन के महत्व को समझाया। इससे पूर्व आगंतुक वक्ताओं का स्वागत प्राचार्य डा अमर सिंह करते हुए प्रतिभागीयों को उत्साह बढाया। परिचय आयोजनकर्ता सह विभागध्यक्ष रसायन शास्त्र डा गजेंद्र कुमार सिंह एवं संयोजक डा नीता सिन्हाके द्वारा किया गया। मंच संचालन डा स्वाति वत्स ने किया। कार्यक्रम में महाविद्वयालय के शिक्षक डा आर के कर्ण, डा प्रभात कुमार सिंह,डा संजय नाथ,डा संजय यादव,डा रवि शंकर प्रसाद सिंह,डा एस एन ठाकुर, डा अशोक कुमार रवानी, डा शालिनी, डा ब्रजेश कुमार,डा किरण दुबे, सहित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed