रामनवमी को लेकर आरआईटी थाना में शांति समिति की बैठक

0
Advertisements

आदित्यपुर। आरआईटी थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार की। जिसमे मुख्य रूप से नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह आदि मंचासीन रहे। बैठक के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने आश्वस्त किया है की विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस सक्रिय रहेगी। असामाजिक तत्वों पर नजर पुलिस रखेगी। विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से शाम 5 बजे से 10 बजे तक बिजली काटा जाएगा। हालांकि अलग अलग क्षेत्रों को देखते हुए बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया। 9 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक रहेगी। अखाड़ा कमिटियों को पुलिस के साथ तालमेल कर आयोजन करने का सलाह दी गई। जो भी लोग बदमाशी करते है वैसे लोगो के नाम दें, उनके रिकार्ड को पुलिस रखेगी। बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में नाम दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा चैती छठ को लेकर नदी घाटों पर साफ सफाई, सुरक्षा आदि को लेकर मंथन किया गया।अखाड़ा कमिटियों के लाइसेंसियों को जुलूस निकालने को लेकर आवेदन मांगा गया ताकि आवेदन पर प्रशासन अनुमति दे सके। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के पीछे टाल का संचालन को वजह बताया और ऐसे अवैध टाल पर कारवाई की मांग की गई। बैठक में कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी, दिवाकर झा, समरेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर चौधरी, मनोज तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, प्रमोद सिंह, एनके तनेजा, राकेश सिंह, अनिल कुमार, प्रभसिनी कालुंडिया, रिंकू राय, ऊषा पांडे, झरना मन्ना, सविता साहू, मंजू सिंह, कृष्ण मुरारी झा आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

 

See also  सोनुवा के कोकोवा गांव में लगा ट्रांसफारमर, खिल गए लोगों के चेहरे

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed