गुरूदयाल खेल मैदान पर शांति चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज चार जनवरी से 

Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):-  काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुंजी गांव स्थित गुरूदयाल खेल मैदान पर शांति चैंपियंस ट्रॉफी सीजन – 3 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ चार जनवरी से शुरू होगा । यह मैच सुबह दस बजे से खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के दिन मैच बिक्रमगंज बनाम दिनारा के बीच खेला जाएगा । जिसका उद्घाटन मुंजी पंचायत के सरपंच जनार्दन सिंह व अन्य ग्रामीण जनता के द्रारा किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए शांति चैंपियंस ट्रॉफी के अध्यक्ष दीपक कुमार रौशन उर्फ शंकर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सोलह टीमें भाग लेंगी । फाइनल मैच चौदह जनवरी को खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट का प्रवेश शुल्क 2500 रुपया हैं । यह टूर्नामेंट रिंग हैंड होगा । इस टूर्नामेंट में थ्रो बॉल का मान्य नही रहेगा । इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को दस हजार व उप विजेता टीम को पांच हजार नगद राशि के साथ ट्राफी दी जाएगी । जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट में एक शानदार स्मार्ट फोन दी जाएगी । इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर मां वैष्णो गारमेंट्स व बजरंग स्पोर्ट्स होंगे । मौके पर उपाध्यक्ष चंद्रभान , सचिव प्रिंस, स्कोरर रविरंजन, नफीस, राज, प्रियांशु ,सुजीत,राजन,अजित,शशि,सुनील , सोनू  व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे ।

Advertisements

You may have missed