शांति चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखण्ड क्षेत्र के मुंजी गांव स्थित गुरुदयाल सिंह खेल मैदान पर शांति चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट का पहला मैच बिक्रमगंज बनाम दिनारा के बीच खेला गया । जिसका उद्घाटन मुंजी पंचायत के सरपंच जनार्दन सिंह ,पूर्व मुखिया सूरत सिंह,उप मुखिया मनीष कुमार के द्रारा संयुक्त रूप से फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया । सरपंच जनार्दन सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए । खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं । खेल में राजनीति नही होनी चाहिए । खेल में राजनीति होने से खिलाड़ियों के हौशले पस्त होते हैं । जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को सही ढंग से निखार नही पाते है । टूर्नामेंट के अध्यक्ष दीपक उर्फ शंकर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं । सभी मैच नॉक आउट होंगे । टूर्नामेंट के सभी मैच बारह ओवर का खेला जायेगा । टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा । पहले मैच में बिक्रमगंज के कप्तान प्रीतम कुमार और दिनारा के कप्तान ब्रजेश कुमार के बीच टॉस हुआ । जिसमें दिनारा की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । यह मैच बारह -बारह ओवर का खेला गया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिक्रमगंज की टीम ने निर्धारित बारह ओवर में शुभम कुमार व अविजित 51 रनों की शानदार पारी के बदौलत नौ विकेट पर 120 रन बनाई । 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनारा की टीम 10.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 72 रन बनाई । इस तरह से बिक्रमगंज की टीम 48 रन से विजय हुई । मैन ऑफ द मैच बिक्रमगंज के आशुतोष उर्फ छोटू को दिया गया । इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर मां वैष्णो गारमेंट्स व बजरंग स्पोर्ट्स होंगे । मौके पर अध्यक्ष दीपक उर्फ शंकर, उपाध्यक्ष चंद्रभान, सचिव प्रिंस, स्कोरर रविरंजन, नफीस, राज,प्रियांशु,सुजीत,राजन,अजित,शशि,सुनील सोनू  व अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed