विजयादशमी पर्व पर प्याऊ और व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी

0
Advertisements

जमशेदपुर :  अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस के अवसर पर काशीडीह देवदूत पैलेस के सामने प्याऊ एवं सेवा शिविर लगाया गया । जिसमें शरबत चना मूंगफली बताशा आदि का वितरण किया गया । सर्वप्रथम इस शिविर का शुभारंभ जमशेदपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक जी एवं जगदंबा फार्मा के प्रोपराइटर श्री संजय जी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ श्रद्धालुओं की सेवा के साथ-साथ उन्हें सतप्रेरणा देने के लिए युग साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी एवं नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी । कार्यकर्ताओं ने लोगों से संपर्क कर विजयादशमी के शुभ अवसर पर नशा रूपी बुराई को सदा के लिए त्यागने की प्रेरणा दी । शिविर प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अनवरत श्रद्धालुओं की सेवा करता रहा, इस अवसर पर प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखण्ड़ के समन्वक श्री संतोष कुमार राय ने उपस्थित होकर सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रदान की । इस शिविर को सफल बनाने में नवयुगदल के साथ साथ प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने अपना योगदान दिया ।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed