जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज विभाग में अभिभावक शिक्षक सभा का किया गया आयोजन
Advertisements
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज विभाग में शनिवार को अभिभावक शिक्षक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बी. आर्ट्स सेमेस्टर-1, 2 और 4 के छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक सर ने अभिभावकों से कहा कि छात्रों को नियमित कॉलेज भेजने के साथ ही साथ उन पर निगरानी भी रखे कि वे कब क्या कर रहे हैं। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. वाजदा तबस्सुम ने कहा कि बच्चों के साथ सख्ती से नहीं बल्कि प्रेम से पेश आए। डॉ. संगीता कुमारी ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए सलाह दी और सबका धन्यवाद ज्ञापन भी दिया।
Advertisements