वर्कर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में अभिभावक शिक्षक मीटिंग का किया गया आयोजन
जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों के अभिभावक तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी महालिक सर अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका डॉक्टर शिप्रा के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में प्राचार्य महोदय ने अभिभावकों से बातचीत किया और तीन बिंदुओं के ऊपर विशेष चर्चा की जिसमें सबसे पहले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के साथ रेगुलर महाविद्यालय आना तथा दूसरी महाविद्यालय के पठन-पाठन को उनके अभिभावकों के द्वारा देखना और तीसरी अभिभावकों को यह सुविधा दी गई कि वह प्राचार्य महोदय से कभी भी बातचीत कर सकते हैं। इस मीटिंग में अभिभावक को उनके बच्चों के यूनिट टेस्ट के बारे में रिपोर्ट दिया गया तथा क्लास अटेंडेंस के बारे में भी बताया गया और किस तरह सिलेबस कंप्लीट किया जा रहा है। इसके बारे में भी उनको जानकारी प्रदान की गई। इस मीटिंग में अभिभावक ने अपने विचार महाविद्यालय के प्रति दिए। इस मीटिंग में आने वाली परीक्षा के विषय में भी विद्यार्थियों के माता-पिता के जानकारी दी गई और इस बात की सुविधा दी गई की कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के विषय में महाविद्यालय से संबंधित कोई भी जानकारी अर्थशास्त्र विभाग से प्राप्त कर सकता है।