पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने छठ तालाब एवं रास्ते की करवाई साफ-सफाई
Advertisements
गम्हरिया (संवाददाता ):-गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत में पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने छठ तालाब एवं रास्ते की साफ-सफाई करवाई । पंचायत के न्यू कॉलोनी में कई जगहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ था जो रास्ते पर भी बिखरा पड़ा था उसे हटाया गया एवं दूषित जल रोड में ना बहे इसके लिए न्यू कॉलोनी रोड नंबर 7 के सामने सरकारी जमीन पर गड्ढा खोद कर नाली का दिशा बदला गया किया ।इस मौके पर रश्मि साहू, वार्ड सदस्य विकास कुमार शर्मा,सच्चिदानंद सिंह, अभिजीत दास, शशि शर्मा, शांतनु मुखर्जी, अजय राजभर,अमित कुमार,दिनेश शंकर प्रधान, नितेश प्रसाद, मिथिलेश यादव, रवि गुप्ता, डब्लू शाह, रोहित शाह,कमल कुमार, हरेंद्र सिंह शामिल हुए ।
Advertisements