पलामू गैंग ने दिया था सोनारी एमबी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम…
जमशेदपुर : सोनारी में एक सप्ताह पूर्व हुई एमबी ज्वेलर्स में लूट की घटना को घटना को पलामू के गैंग की ओर स अंजाम दिया गया था. इस गैंग के लोगों ने इसके लिए किसी से सहयोग भी नहीं लिया था और आसानी से सफल भी हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी आज पत्रकारों को एसएसपी किशोर कौशल की ओर से दी गई. गिरफ्तार पलामू गैंग के बदमाशों में से चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक गुप्ता, राहुल शर्मा, गोविंदा पासवान और मिट्ठू सोनी उर्फ ऋषिराज शामिल है. एसएसपी का कहना है कि सभी बदमाशों के खिलाफ प हले से ही कई मामले पलामू और गढ़वा के कई थाने में दर्ज हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास गलाया हुआ 430 ग्राम सोना भी बरामद करने के साथ-साथ नकद 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया है.