टेल्को में काम करने के दौरान ईमारत से गिरा पेंटर, मौत, ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा



जमशेदपुर। शहर के टेल्को थाना क्षेत्र में एक पेंटर की मौत काम करने के दौरान ही एक घर में आज हो गयी है. घटना के बाद उसकी जान की कीमत मात्र 2.70 लाख रुपये लगाई गई. युवक अपने ससुराल में रहता था और पड़ोस के ही एक मकान में पेंटिंग करने का काम कर रहा था. ठेकेदार कप्पू गोंडल की ओर से बिना सेफ्टी बेल्ट के ही उससे काम करवाया जा रहा था. घटना के बाद उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भी लाया गया था, लेकन मृत घोषित कर दिया.

उसकी पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जाहेरा टोला निवासी विश्वजीत राय के रूप में की गई है. वह ज्योतिनगर में सत्येंद्र साहु के मकान में पेंटिंग का काम कर रहा था. विश्वजीत तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था. इस बीच ही उसका पैर फिसल गया था और वह धड़ाम से नीचे गिर गया था. विश्वजीत मूलरूप में से ओडिशा का रहने वाला था. घटना के बाद ठेकेदार ने 1.70 लाख और मकान मालिक ने एक लाख रुपये मुआवजा के रूप में परिवार के सदस्यों को दी है.
