बागबेड़ा आन्ध्रा समिति द्वारा बागबेड़ा गणेश मैदान में पहाड़ी पूजा का आयोजन किया

Advertisements

बागबेड़ा (संवाददाता ):-बागबेड़ा आन्ध्रा समिति द्वारा बागबेड़ा गणेश मैदान में पहाड़ी पूजा का आयोजन किया । प्रत्येक वर्ष 5 दिनों के लिए गोलपहाड़ी माता को लाया जाता है एवम अंतिम दिन काफी धूमधाम से माँ की विदाई दी जाती थी। कोविड के कारण इस वर्ष 05.12.21 से 07.12.21 तक इस कार्यक्रम को किया गया । अध्यक्ष श्री पी एस मूर्ती ने कहा सीमित रूप में आज पूजा का आयोजन किया गया लेकिन उत्साह में कोई कमी नही है। आज मंगलवार को दोपहर में करीब 1000 भक्तो के लिए महाभोग बनाया गया एवम सभी के घरों में जाकर भोग बांटा गया।संध्या 7.30 बजे माँ की विदाई काफी धूमधाम से की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री राजा राव, श्रीनिवास राव, प्रकाश राव, बन्नी राव आदि का योगदान रहा।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed