पूर्व विधायक के खेत मे धान के फसल को किया नष्ट

Advertisements

कोचस (रोहतास):-  पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के पांच बिगहे खेतों में लगी धान को उखाड़कर फेक दिया गया हैं साथही बीज को घास मारने वाली दवा जहर देकर नष्ट कर दिया गया है। इस संबंध में विधायक ने दिनारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधायक ने कहा है कि रोपे गये धान को क्रुरता पूर्णता उखाड़कर फेकने एवं बिचड़े को जहर देकर नष्ट कर देने से उसके और उसके परिवार के सदस्यों को समझ भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। यह आरोप गांवही के दबंग एवं अपराधी किस्म के लोगों के ऊपर आरोप लगाये है। इसतरह की दुसरी बार घटना है। फिर भी प्रशासन उन लोगों को कुछ नही कर पाया इस परिवार को आरोपी बार बार तंग करते आ रहे हैं।आज कल जूतों की क़ीमत ज्यादा है इंसान की कम है, बेईमान की तारीफें ज्यादा है ईमान की कम है। ईमानदारी के प्रतीक कहे जाने वाले की सुशासन राज्य में ये हलात?
गांव के हुई बैंठक जिसमें आम लोगों ने खेद व्यक्त करते हुए चिंता व्यक्त किये सभी लोगों ने प्रस्ताव पास कर आरोपी को जल्द से जल्द प्रशासन गिरफ्तार करे जिसकी लिखित रुप से थाना एवं उच्च अधिकारी को समर्पित किया।

Advertisements

You may have missed