पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन ।

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर स्थित परिसदन (सर्किट हाउस ) के सम्मेलन -कक्ष में आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को पूर्वाहन 11:30 बजे से पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की आवश्यक बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।बैठक में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नारायण पाल और पूर्व महासचिव स्वर्गीय अंबिका प्रसाद बनर्जी के असमय निधन के उपरांत रिक्त पदों को पूरा करने एवं समिति के क्रियाशीलन में गति लाने के लिए एवं रिक्त पदों को भरने के लिए मुख्य रूप से बैठक आयोजित की गई थी ।बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधिवत बैठक का संचालन प्रारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री झारखंड दुलाल भुइयां का समिति ने गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूर्व मंत्री एवं शहर के जाने-माने समाजसेवी दुलाल भुइयां को पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का नया अध्यक्ष चुना मौके पर उपस्थित वरीय उपाध्यक्ष श्री रजनीकांत ने उन्हें प्रमाण- पत्र देकर प्रदान करते हुए सम्मानित किया ।

Advertisements

मौके पर मौजूद शहर के जाने-माने समाजसेवी शंभू चौधरी जी को समिति का उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। इनके मनोनय का प्रमाण -पत्र नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुलाल भूईयां ने दीया एवं बधाई दी। इसके उपरांत वर्तमान शारदीय दुर्गा पूजा 2021 की सफलता हेतु पूजा समितियों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने शारदीय दुर्गा पूजा 2021 के मद्देनजर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए दुर्गा पूजा के लिए जो गाइडलाइन जारी किया गया है इससे स्थानीय पूजा समितियों में कुछ बिंदुओं को लेकर काफी रोष और अस्पष्ट दिशानिर्देश के कारण निराशा है इन समस्याओं के साथ-साथ जिला में आयोजित होने वाले शारदीय दुर्गा पूजा के दौरान मुख्य रूप से जर्जर सड़क, भोग तैयारी हेतु स्वच्छ जल, पूजा पंडाल के आकार, पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति , मूर्ति के आकार एवं मूर्ति विसर्जन (शोभायात्रा ), पूजा के दौरान भोग वितरण, ढांकी की समस्या , विसर्जन घाटों की मरम्मती आदि ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ सरकार द्वारा पूर्व में दी जाने वाली पूजा न्यू उपयोग होने वाले भोग सामग्रियों एवं अन्य सुविधाओं के पुनः बहाल करने को लेकर शीघ्र ही सुबह के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के निदान के लिए वार्ता करेंगे।

See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय कारपोरेट के पदाधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निदान करने की भरपूर कोशिश करेंगे। जिला में दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बने रहे वह इसके लिए जिला प्रशासन को भरपूर मदद करने के लिए कृत संकल्प है ।मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष रजनीकांत गोप , कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव ललन यादव , संयुक्त सचिव एस कुमार, कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार एवं विश्राम प्रसाद , समाजसेवी रहरगोडा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजू सामंत एवं कई पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल होकर बैठक प्रेस वार्ता को सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एस कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार सिंह ने दिया।

You may have missed