योगेया में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास :-  प्रखंड के जोगेया ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ परम पूज्य संत स्वामी श्री देवी दयाल परमहंस जी महाराज के सानिध्य में चल रहा है । जबकि कर्मकांड विशेषज्ञ सोनू जी महाराज द्वारा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है । ज्ञान यज्ञ में कथावाचक महाराज जी के परम शिष्य श्रीधर प्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा नित्य दिन मधुर वाणी से श्रोताओं को कथा को श्रवण कराया जा रहा हैं । ज्ञान यज्ञ में मुख्य यजमान मुनिराम , रामेश्वर राम , रामप्रीत पासवान , साधु जी , अरविंद , सज्जन राम , दया शंकर , विनय , राजा प्रसाद , हीरा साह , अशोक पासवान , अंकित , द्वारिका , शुभम सहित अन्य लोग है । इसकी जानकारी देते हुए भाजपा जिला मंत्री नवीन चंद्र साह ने बताया कि ज्ञान यज्ञ एवं कथा वाचन का कार्यक्रम 30 अप्रैल तक चलेगा तथा भंडारा एवं पूर्णाहुति 1 मई को संपन्न होगी ।

Advertisements

You may have missed