“स्वच्छता ही सेवा” अभियान से संबंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार मे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर के अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ चर्चा की गई। उक्त कार्यशाला मे पंचायती राज पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कार्यापालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा/चक्रधरपुर, सहायक/कनीय अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के जिला समन्वयक सहित गैर सरकारी संगठन यूनिसेफ, पिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि, प्रखंड समन्वयक/सोशल मोबिलाइजर आदि सम्मिलित रहे। कार्यशाला के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न गतिविधियों को जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्राम स्तर पर सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान ग्रामों को ODF plus घोषित करने के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के उचित निपटान हेतु सही मार्गदर्शन दिया गया।