श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल में गत 55 दिनों से चल रहे छात्राध्यापिका स्कूल इंटर्नशिप ट्रेनिंग का समापन समारोह का आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 16- 4 -2022 को श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल में गत 55 दिनों से चल रहे छात्राध्यापिका स्कूल इंटर्नशिप ट्रेनिंग का समापन समारोह का आयोजन जमशेदपुर विमेंस कॉलेज की शिक्षा संकाय की छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें संस्थान के महासचिव श्री हरि बल्लभ सिंह मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि एवं जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर त्रिपुरा झा , विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया संगीता सिंह, उप प्रधानाचार्य सुजाता चौरसिया, डायरेक्टर श्याम लाल पांडे ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। स्वागत भाषण छात्राध्यापिका जय श्री कुमारी के द्वारा दिया गया। स्कूल इंटर्नशिप के अनुभव की प्रतिक्रिया सरस्वती कुमारी के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि अपने ज्ञानवर्धक बातों से संबोधित करते हुए हमारा मार्गदर्शन किए ,शिक्षक के दायित्व वाद का संज्ञान कराते हुए शिक्षक की भूमिका समाज और राष्ट्र निर्माण में कैसे हो इस पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरा झा ने अपने संबोधन में शिक्षक और छात्र के बीच संबंध का उल्लेख करते हुए ज्ञानवान समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य और डायरेक्टर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह का मंच संचालन शिवानी दत्ता के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन हिमा गोप के द्वारा दिया गया । विद्यालय की ओर से हम सभी छात्रध्यापिका को इंटर्नशिप प्रोग्राम का प्रमाण पत्र भी दिया गया। समारोह में स्कूल इंटर्नशिप के सभी छात्राध्यापिका हिमा गोप , राखी प्रधान, होली का प्रधान, शिवानी दत्ता, जय श्री कुमारी, सरस्वती कुमारी, रानी कुमारी बारी, कस्तूरबा बोदरा, ममता लुगुन, करिश्मा लकरा एवं संगीता कुमारी मौजूद थी।

Advertisements

You may have missed