अस्तित्व संस्था और झारखंड इंटक के सौजन्य से मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

गम्हारिया (संवाददाता ):-सामाजिक संस्था अस्तित्व और झारखंड इंटक के संयुक्त तत्वावधान में गम्हारिया स्थित जुलुम टाड नव प्राथमिक विद्यालय में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही पूर्णिमा नेत्रालय के तरफ से निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर भी आयोजन के साथ ही निम्नलिखित डॉक्टर्स के द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच करके उनको उपयुक्त दवा का भी वितरण किया गया
1.डा. एन.
आर.सिंह(जेनरल फिजिशियन)
2.डा.सुब्रतो मुखर्जी(होमियोपैथी फिजिशियन)
3. डा.रेणु शर्मा (होम्योपैथी चिकित्सा)
4. डा.किरण सिंह(स्त्री रोग विशेषज्ञ)
5. डा. सदाब हसन रिजवी(दंत चिकित्सक)
6.डा. विकास साहू(एक्यूपंचरिस्ट)
7. डा.प्रकाश कुमार राय(आंख, कान, गला विशेषज्ञ)
8. डा.वर्षा सिंह(रक्त जांच विभाग अपोलो डैग्नोस्टिक)
9.पूर्णिमा नेत्रालय से डॉक्टर नीरज,मनीष राज,
कार्यक्रम का आयोजन संस्था की संस्थापिका सह सचिव और झारखंड प्रदेश इंटक की संगठन सचिव श्रीमति मीरा तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि झारखंड इंटक के अध्यक्ष और प्रसिद्ध मजदूर नेता श्री राकेश्वर पांडेय,सम्मानित अतिथि इंटक के प्रदेश सचिव श्रीमान अंबुज कुमार,वरिष्ट कांग्रेस नेता श्री दिवाकर झा,जिला कांग्रेस महासचिव श्री जवाहर लाल महाली,कांग्रेस नेता श्री रमाशंकर पांडेय, सुनिता मिश्रा,सुबोध दुबे,सत्य प्रकाश राय,विशाल दुबे,अंजनी दुबे, दिनेश गोराई,दिनेश महतो ,अनिल प्रमाणिक, किशोर सिंह,त्रिलोकी जी,संजय गोराई, सिद्धेश्वर उपाध्याय,सुकेश गुप्ता,बिमल ओझा,आनंद गोराई,राजू रजक,भूषण जी ,नई उड़ान की पीहू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

You may have missed