व्याख्यान माला के दूसरे दिन “स्वतंत्र भारत और साहित्य” विषयक व्याख्यान का आयोजन
जमशेदपुर (संवाददाता ):-वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नित्य नूतन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा । जो कि आगामी स्वाधीनता दिवस तक निरंतर रूप से मनाया जाएगा । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के दूसरे दिन “स्वतंत्र भारत और साहित्य” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता रूप में मौजूद रंभा कॉलेज की प्राचार्य डॉ० कल्याणी कबीर ने संबोधित किया । अपनी संबोधन में उन्होंने समुन्नत भारत के निर्माण में साहित्य की भूमिका को बखूबी उल्लेखित करते हुए कहा कि आज हमारा देश स्वतंत्र है, अतः इसलिए हमारी सभी रचनाएं कहीं ना कहीं इस स्वतंत्रता को अपनी लेखनी के बलबूते परिभाषित करती है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के दूसरे संस्करण का आभाषी पटल से उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक सह कार्यक्रम समन्वयक प्रो० भवेश कुमार ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।