भारत इलेक्टॉनिक्स में नौकरी पाने का आया फिर से मौका, 90 हजार रुपये मंथली सैलरी…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर bel-india.in परआवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। BEL Vacancy 2024 Eligibility क्या है? इस भर्ती में कैसे सेलेक्शन होगा? सभी डिटेल्स नीचे विस्तार से बताई गई हैं।

Advertisements
Advertisements

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में जॉब पाने का शानदार मौका है। कंपनी ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी से लेकर तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऑनलाइन अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख 11 जुलाई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यहां अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया दया है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पहले 6 महीनों के लिए बेंगलुरू परिसर में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें हर माह 24,000 रुपये का भुगतान भी किया जाएगा। ट्रेनिंग पीरियड पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को श्रेणीकरण परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद निर्धारित वेतमान भी मिलेगा। इस भर्ती में किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं, उसकी डिटेल्स उम्मीदवार नीचे विस्तार से देख सकते हैं।

पद वैकेंसी की संख्या सैलरी

इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ET) 12 WG-VII/CP VI वेतनमान: (24,500 से 90, 000+ ग्राहक भत्ते)

तकनीशियन-सी (इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक) 15 WG-IV/CP V वेतनमान: (21,500- से 82, 000+ ग्राहक भत्ते)

तकनीशियन-सी इलेक्ट्रिकल 02 WG-IV/CP V वेतनमान: (21,500- से 82, 000+ ग्राहक भत्ते)

जूनियर असिस्टेंट 03 WG-IV/CP V वेतनमान: (21,500- से 82, 000+ ग्राहक भत्ते)

कुल 32 WG-IV/CP V वेतनमान: (21,500- से 82, 000+ ग्राहक भत्ते)

जरूरी योग्यता

इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं तकनीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एसएसएलसी के साथ आईटीआई पास होना भी जरूरी है। तकनीशियन में इलेक्ट्रिकल पद पर एसएसएलसी और अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना चाहिए। कनिष्ठ सहायक की पोस्ट पर बीबीएम/बीकॉम डिग्री कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य हैं।

कैसे होगा चयन

इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 01 जून 2024 को अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी सीमा में ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 3 वर्ष, SC/ST को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की रियायत यानी छूट दी गई है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 2 भागों में होगी। जिसमें शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed