संघर्ष करने वाले ही आजसू में टिकते है बाकी जगह तो लोग बिकते है – कन्हैया सिंह
जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 17 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को जादूगोड़ा चौक पर आजसू पार्टी के मिलन समारोह सह सदस्य्ता अभियान हुआ , सदस्य्ता अभियान में पूर्व आर्मी सैनिक श्री कंचन तिवारी अपने सैकड़ो महिला पुरुष साथियो संग पार्टी में शामिल हुए,उन्हें पार्टी में आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने विधिवत रूप से शामिल कराये और पार्टी के नीति सिद्धान्त की शपथ कराई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन अमिया महतो ने किया और धन्यबाद ज्ञापन नवीन प्रसाद ने किया,उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बुल्लू रानी सिंह सरदार ने कहा कि आप के आने से पार्टी का विस्तार हुआ है और पार्टी में आने से मजबूती मिलेगी, और इनके मजबूती से ही आजसू को एक नया नेता मिल गया है और यह नेता इस क्षेत्र की जनता के समस्याओ के साथ संघर्स करने का कार्य करेंगे और लंबे समय से इस क्षेत्र के मृत पड़े विकास पर लगा अंकुश तोड़ने का कार्य करेंगे ,उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू में श्री कंचन तिवारी संघर्स करने वाले नेता है इनके सैनिक कार्यकाल का लाभ खासकर अनुशासन सीखने का कार्य आजसू कार्यकर्ताओ को सीखने मिलेगा ,क्योकि संघर्स करने वाले ही टिकते है बाकी अन्य दलों के लोग खुलेआम बिकते है और यह बात आजसू नही पूरे राज्य की जनता कह रही है और आने वाला विधान सभा आजसू पार्टी और मजबूती से चुनाव लड़ेगी कार्यकर्ता अभी से कमर कस ली क्योकि आजसू इस क्षेत्र के लिये विकल्प नही संकल्प है ।अन्य वक्ताओं में फणीभूषन महतो,अप्पू तिवारी,चन्दरश्वर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।कार्यक्रम में सदस्य्ता लेने वालों में पूर्व सैनिक कंचन तिवारी के संग भाजपा ,झामुमो,और कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से भाजपा के संजय दास,आरविंद सिंह,समीर दास,भारत राजबाड़,जगरनाथ दास,सुखदेव सिंह,रितेश यादव झामुमो से के के सिंह, राजकुमार यादव,राजकुमार महतो महिला नेत्री प्रतिमा सिंह,चम्पा कर्मकार,संतुला कर्मकार,नीता सिंह,दुर्गा राय,कांग्रेस पार्टी से अजय निसाद,रंजन उरांव,रौशन सिंह,पवन सिंह,नितेश गुप्ता,विक्की सिंह,परवीन सिंह समेत सैकड़ो कार्यकताओ ने पार्टी की सदस्यता ली ।