500 लोगो पर एक शौचालय, उसकी भी हालत ख़राब: नीरज सिंह, खंडहर पड़ा है कई शोचालयों का ईमारत, शौचालय में है पानी की भारी समस्या…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: टॉयलेट पर बनी फिल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा” ग्रामीण शौचालय जैसे समस्याओं को ले कर संदेश दिया गया था, लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर के तमाम जगहों पर शौचालय की बदहाली बनी हुई है। जिसमे कुछ निर्माणाधीन रह गया है, तो कुछ बनने के बाद भी इस्तेमाल नही हो पा रही है|

Advertisements
Advertisements

कुछ इसी तरह के बदहाली से गुजर रहा है खरकई नदी के किनारे बसी कदमा के शास्त्री नगर के बस्ती जय प्रकाश नगर के रहने वाले स्थानीय लोग| बात दे कि इस बस्ती में 500 से अधिक लोग रहते है और तमाम स्वच्छता और साफ़ सफाई के मुद्दों से वंचित है|

भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी ने कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 के जय प्रकाश नगर का दौरा किया और उन्होंने कहा कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया समिती से अपील है कि इस तरह के सभी खंडहर पड़े शौचालय पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और अधिकारीयों से अनुरोध है कि समय समय पर इसकी सटीक जांच कर साफ़ सफाई करवाते रहे| सरकार के करोडो रुपया खर्च होने के बावजूद शौचालय सुचारू रूप से क्यों नहीं चल रहा है ये सोंचने वाली बात है|

 

200 से अधिक लोगों के लिए एक ही टॉयलेट का सीट को बता दे की कई सालों से बस्ती में सामुदायिक शौचालय की बिल्डिंग बनकर खड़ी तो है, लेकिन यह शौचालय के नाम पर एक खंडहर बन चूका है, यहां लगा हुआ एक ही टॉयलेट के सीट पर 200 से अधिक लोग रोजाना इस्तेमाल करते है।

See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा

जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया समिती के देख रेख पर चल रही शौचालय

यह शौचालय का देख रेख शुरुआत से जमशेदपुर नोटिफाइड समिती कर रही है, शहर में ऐसे कई शौचालय है, जिसमे से लगभग सभी का हाल बेहाल है। कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 के जय प्रकाश नगर बस्ती में लगभग 50 से अधिक महिलाएं भी है| बाकि पुरुष बहार में सोच करने को मजबूर है|

शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर के तमाम सवाल खड़े होते है और अधिकारी शहर की रैंकिंग में मस्त होते है ऐसे में बुनियादी जरूरत में से एक है शौचालय की साफ़ सफाई और नए शौचालय के निर्माण को लेकर है|

Thanks for your Feedback!

You may have missed