रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की गई जान …

0
Advertisements

जमशेदपुर :-  रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बासाहातु के पास गुरुवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा थाना अंतर्गत उदयश्री गांव निवासी 36 वर्षीय संजय महतो के रूप में हुई है. वह अपने दो अन्य साथियों के साथ कार से अपने गांव उदयश्री से मिरूडीह लौट रहा था. इसी क्रम में बासाहातु गांव के पास पहाड़ पर स्थित घुमावदार सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. दुर्घटना में कार चला रहे संजय की मृत्यु हो गई. कार पर सवार अन्य दो लोग मिरूडीह निवासी शिवाजी महताे और लखनडीह निवासी राहुल हेंब्रम को हल्की चोट लगी है.

Advertisements

दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए चांडिल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. अस्पताल में जांचोपरांत चिकित्सकों ने संजय महतो को मृत घोषित किया. थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि सिल्ली की ओर से रांगामाटी की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिर गई. वहीं कार सवार शिवाजी ने बताया कि उदयश्री गांव से लौटने के दौरान उक्त घटना घटी. गांव में सभी बुधवार को संकीर्तन सुनने के लिए रुके थे. उन्होंने बताया कि संजय महतो का आरआईटी थाना अंतर्गत मिरूडीह में मेडिकल की दुकान है. गांव में भी वह मेडिकल की दुकान खोलने वाले थे. इसके लिए गांव में दुकान का फर्नीचर आदि बनवा रहे थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed