गैर आदिवासियों को भगाने के लिए एक और हुए संशोधनl माननीय कृपया अपनी चुप्पी तोड़े एकता विकास मंच 

Advertisements

जमशेदपुर (एके मिश्र):-एकता विकास मंच की एक आवश्यक बैठक गम्हरिया घोड़ा बाबा मंदिर प्रांगण में हुई। झारखंड की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्रा ने सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का आह्वान करते हुए जनता को अधिकार दिलाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल करने की तैयारियों के विषय में विस्तार से बताते हुए एकता विकास मंच (Ekta Vikash Manch ) यूको बैंक सुधा डेयरी जमशेदपुर गम्हरिया के अकाउंट नंबर 21300110012185 आईएफएससी code UCBA 0002130 पर आर्थिक सहयोग करने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मान समान अधिकार की आवाज उठाने वाले हमारे माननीय सांसद विधायक मंत्री नेता खामोश हैं।जनता आशा पूर्ण निगाहों से देख रही है कि माननीय कब तोड़ेंगे अपनी चुप्पी । गैर आदिवासियों को भगाने के लिए नियोजन नीति से हटाए गए राष्ट्रभाषा हिंदी भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका भाषा को एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति साजिश के तहत किया गया संशोधन हैl जिसका सीधा असर गैर आदिवासियों को सरकारी नौकरी से दूर करना और झारखंड से भगाना हैl वही झारखंड सरकार के विधायकों द्वारा प्राइवेट कंपनियों में भी यूपी बिहार के निवासियों पर तलख टिप्पणी कर कंपनियों में नहीं रखने की धमकी दी जा रही हैl वही हमारे माननीय विधायक मंत्री सांसद नेता मौन बैठे देख रहे हैं l सभी माननीय मंत्री विधायक सांसदों, नेताओं से एकता विकास मंच मांग करता है कि झारखंड में निवास करने वाले सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों की रोजी रोटी और सुरक्षा के लिए सरकार के समक्ष पटल पर आम जनता की बातों को रखे l ताकि सभी की सुरक्षा एवं रोजी-रोटी की व्यवस्था हो और सभी अमन चैन से निवास कर जीवन यापन कर सके l जनता माननीयों की तरफ अपने हक अधिकार मान सम्मान की रक्षा के लिए नियोजन नीति में संशोधन कर राष्ट्रभाषा हिंदी मगही मैथिली भोजपुरी अंगिका को शामिल कराने के लिए सरकार से दो टूक बात करने की ओर टकटकी भरी निगाहों से देख रही हैl अगर माननीय जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेंगे तो आने वाला समय जनता उन्हें सबक सिखाएगी और अपने हक अधिकारी के लिए सड़क से लेकर सदन तक खुद आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगीl बैठक में मुख्य रूप से कमल सिंह पी के सिंह अर्जुन सिंह सुदर्शन सिंह श्री भगवान चौधरी टी एन मिश्रा सुजीत कुमार मधु देवी रूबी देवी अंजुल देवी रोमी देवी मीरा देवी कमला देवी शकुंतला देवी गुड़िया देवी आदि उपस्थित रहे

Advertisements

You may have missed