कोल्हान प्रमंडल में रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के अंतर्गत ग्रामीण ढांचागत विकास को गतिशीलता देने के लिए नाबार्ड द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Advertisements

 जमशेदपुर:- नाबार्ड द्वारा कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में रूरल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (RIDF ) के अंतर्गत नाबार्ड ऋण पोषित विभिन्न ग्रामीण ढांचागत विकास की परियोजना के कार्यान्वयन करने वाले विभागों के लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल केनेलाइट, साक्ची किया गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में  सुब्रत नंदा- महाप्रबंधक नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय रांची,  परमेश्वर भगत- उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम, प्रवीण कुमार गगराई- उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां,  सिद्धार्थ शंकर- जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम सह सरायकेला खरसावां, साकेत कुमार- डीडीएम नाबार्ड पश्चिमी सिंहभूम, ममता प्रियदर्शी- डीएफओ पूर्वी सिंहभूम,  पी एन सिंह- मुख्य अभियंता इचा-गालुडीह कंम्प्लेक्स,  ऐ के दास- मुख्य अभियंता चाण्डिल कम्प्लेक्स, जल संसाधन विभाग, समेत तीनों जिलों के विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता शामिल हुए।

Advertisements

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने सतत एवं दीर्घकालीन विकास हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत विकास की परियोजनाओं को निर्णायक घटक बताया, उन्होंने इन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तथा ससमय पूरे किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया । सुब्रत नन्दा, महाप्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड द्वारा ग्रामीण इलाकों में ढांचागत विकास हेतु राज्य सरकार को रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर ऋण मुहैया करवाया जाता है । इस प्रमंडलीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कोल्हान प्रमंडल में नाबार्ड द्वारा वित्त संपोषित विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं को गतिशीलता देने के साथ-साथ निकट भविष्य में कोल्हान प्रमंडल में विभिन्न प्रस्तावित महत्पूर्ण परियोजनाओं को राज्य सरकार की आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर आरआईडीएफ के अंतर्गत ऋण पोषित कर इस क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना है ।

You may have missed