मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा
Advertisements
जमशेदपुर । मानगो पुलिस ने महुआ शराब की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को शराब की खरीद-बिक्री करते हुए दबोच लिया. घटना सोमवार शाम की है. पुलिस ने मानगो के चटाई कोलोनी देवविला में छापेमारी की. इस बीच तापस नामता उर्फ तापस लोहार को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलसि ने 17 लीटर महुआ शराब भी बरामद की है.
Advertisements
गिरफ्तारी आरोपी तापस के खिलाफ मानगो पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह कई सालों से अवैध महुआ शराब का धंधा कर रहा था, लेकिन पहली बार ही पकड़ा गया है. उसके खिलाफ मानगो थाने में एएसआई फोरमिसियुश कुजूर के बयान पर अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया है.