मनोहरपुर में अवैध विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

मनोहरपुर । मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी के शंकर भंज और दामोदर सुरीन के द्वारा अपने घर में अवैध विदेशी शराब कि बिक्री की जा रही थी. सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए छापामारी दल का गठन करते हुए छापामारी की गई. इस बीच शंकर भंज को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा आरोपी दामोदर सुरीन वहां से फरार होने में सफल रहा.

Advertisements

दोनों के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की गई. इसका मूल्य 15,130.80/- रुपये है. जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया. घटना के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

आरोपियों के घर से किंग फिशर बीयर (650ml) 30 पीस, गॉड फादर बीयर (650ml) 42 पीस, किंग फिशर कैन बीयर (500 मिली) 20 पीस, रॉयल स्टेज विशकी (180ml) 06 पीस, मैकडॉवेल्स विशकी (180ml) 13 पीस, Mc.Dowells Rum (180ml) 03 पीस, मैकडॉवेल्स विशकी (750ml) 01 पीस शामिल है.
छापामारी टीम में एसआई अमित खाखा थाना प्रभारी मनोहरपुर, एसआई मयंक प्रसाद, एसआई राजेश कुमार यादव आदि शामिल थे.

See also  सरला बिरला विश्वविद्यालय में 'सुपर सैटरडे' टॉक सीरीज की हुई शुरुआत...

Thanks for your Feedback!

You may have missed