40 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
Advertisements

चाईबासा ।रामनवमी और लोकसभा चुनाव के मददेनजर उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के कइ इलाकों में छापामारी की।छापामारी के दौरान गुप्त सूचना मिली के मेरी टोला में सावन खलखो अपने घर में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की अधिकारी मेरी टोला पहुंचकर सावन खलखो के घर की तलाशी ली। उत्पाद विभाग को सावन खालखो के घर से अलग-अलग चार प्लास्टिक जार में 40 लीटर अवैध महुआ महुआ शराब बरामद किया । उत्पाद विभाग ने सावन खलखो की गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ अवर उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी के द्वारा मामला दर्ज किया गया था।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

Thanks for your Feedback!

You may have missed