40 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
Advertisements
चाईबासा ।रामनवमी और लोकसभा चुनाव के मददेनजर उत्पाद विभाग द्वारा मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के कइ इलाकों में छापामारी की।छापामारी के दौरान गुप्त सूचना मिली के मेरी टोला में सावन खलखो अपने घर में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की अधिकारी मेरी टोला पहुंचकर सावन खलखो के घर की तलाशी ली। उत्पाद विभाग को सावन खालखो के घर से अलग-अलग चार प्लास्टिक जार में 40 लीटर अवैध महुआ महुआ शराब बरामद किया । उत्पाद विभाग ने सावन खलखो की गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ अवर उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार चौधरी के द्वारा मामला दर्ज किया गया था।
Advertisements