विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा खिलाड़ी बसंती कुमारी को स्मृति चिन्ह एवं ट्रैक सूट देकर किया सम्मानित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला अंतर्गत कुमारडुंगी प्रखंड की खिलाड़ी बसंती कुमारी को स्मृति चिन्ह एवं ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा बसंती कुमारी को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम जिले का नाम रोशन करने हेतु तथा आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दिया गया, साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को खेल से संबंधित खेल किट तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements

विदित हो कि बसंती कुमारी 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक चीन देश के चेंगदू में आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स तहत 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी। बसंती कुमारी ने 29 से 31 मई-23 तक लखनऊ में आयोजित तीसरी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 10000 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 5000 मीटर में रजत पदक अपने नाम किया था।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, चाईबासा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार नायक, तीरंदाजी कोच  हरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Thanks for your Feedback!

You may have missed