स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ में हुआ प्रतियोगिता परीक्षा।सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Advertisements

Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-स्थानिय दावथ में स्थित अंकुरम कोचिंग सेंटर में 75 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोचिंग के वर्ग,6,7,8,9,व 10 वी के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमें सफल छात्र छात्राओं को संस्थान के निदेशक मनोज कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर संस्थान के प्राचार्य धनेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्र, वरीय शिक्षक मदन प्रसाद गुप्ता, राजू रंजन दुबे प्रदीप सर,अभय कुमार, मयंक कुमार, शिक्षिका शिल्पा कुमारी,डिम्पी कुमारी,सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements
