होली के अवसर पर सरायकेला एसपी ने भटकें युवाओं से की अपील , समाज के मुख्य धारा में लौटे युवा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला : सरायकेला जिले के एसपी मो अर्शी होली के अवसर पर प्रेम और भाईचारा का संदेश देने निकल पड़े. सरायकेला के सुदूरवर्ती इलाकों में जहां एक साथ उन्होंने दो- दो संदेश दिया. पहले एसपी हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक के पैतृक गांव दारूदा पहुंचे. जहां उन्होंने महाराज प्रमाणिक के माता- पिता और भाई से मुलाकात कर होली की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने समाज से भटके युवाओं के लिए परिवार को एक महत्वपूर्ण अंग बताया और कहा कोई भी माता-पिता नहीं चाहता, कि उसका बेटा नक्सलवाद के रास्ते पर जाए. उन्होंने भटके हुए युवाओं से समाज की मुख्यधारा में लौटने और परिवार का सहारा बनने की अपील की. वहीं नक्सली महाराज प्रमाणिक के माता-पिता ने भी अपने बुढ़ापे का हवाला देते हुए अपने बेटे से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. उसके बाद एस पी गोरांगकोचा पहुंचे. जहां उन्होंने मदरसे के बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी. उन्होंने मदरसे के बच्चों को होली की महत्ता बताई. उन्होंने बताया, कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब धार्मिक भेदभाव भूल एक होकर एक दूसरे के पर्व त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं. उन्होंने मदरसा संचालकों को बच्चों को प्रेम आए भाईचारे की पढ़ाई पढ़ाने की सलाह दी.

Advertisements
Advertisements
See also  थाना सीमा विवाद में उलझी पुलिस, दिन के उजाले में चलता रहा सरकारी जमीन का अतिक्रमण

You may have missed